Gautam Gambhir ने ऐसा क्या Tweet किया जिसे कई BJP Leaders हो गए उनसे नाराज़ |वनइंडिया हिंदी

2019-05-29 254

Why BJP Leaders angry with Gautam Gambhir ? Actor Anupam Kher, a trenchant supporter of Narendra Modi, has "advised" newly elected BJP MP Gautam Gambhir not to "get into a trap of getting popular with a section of media".

गौतम गंभीर ने ऐसा क्या ट्वीट किया जिसे कई बीजेपी नेता हो गए उनसे नाराज़ | गुरुग्राम में एक युवक के साथ कथित तौर पर हुई हिंसा पर ट्वीट करने के वजह से दिल्ली से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर लगातार सुर्खियों में हैं, जहां गंभीर इस मुद्दे पर ट्रोलर्स के निशाना बने हैं, वहीं भाजपा के कुछ नेताओं ने भी गंभीर के Tweet पर नाराजगी दिखाई है। भाजपा के एक सीनियर नेता ने कहा कि गंभीर, याद रखें, अब वह सिर्फ क्रिकेटर नहीं हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनके शब्दों को अब राजनीति के चश्मे से देखा जाएगा और उनका बयान पार्टी के विरोध में भी जा सकता है।

#GautamGambhir #AnupamKher #ManojTiwari #PMModi